ताज़ा खबरपंजाब

विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे जालंधर के इस वार्ड के लोग, सीवरेज के पीने मे नरकीय जीवन जीने को विवश

वार्ड वासियों का कहना जो लोग वार्ड स्तर पर सफल नहीं वह पूरा नॉर्थ संभालने के खयाब देख रहे

जालंधर 23 सितंबर (धर्मेंद्र सौंधी):– बेशक पूरे पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी चल रही है लेकिन जालंधर का एक वार्ड की बदतर हालत से मजबूर वार्डवासियों ने घोषणा की है कि अगर हालत नहीं सुधरी तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे। नार्थ विधानसभा हलका के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 65, गांधी कैंप कबीर मंदिर वाली गली में लोग काफी दिनों से सीवरेज के गंदे पानी की समस्या से परेशान हैं। इस समस्या के हल के लिए इलाकावासी अपने प्रयासों से हल करवाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन समस्या फिर पैदा हो जाता है। लोगों का कहना है कि वे बार-बार अपनी जेब से पैसे लगाकर कब तक समस्या हल करवाते रहेंगे।

इलाकावासियों ने कहा कि अगर जल्दी इलाके की सफाई नहीं करवाई गई तो आने वाले चुनाव में बायकाट किया जाएगा। सीवरेज का गंदा पानी गलियों में भरा रहता है और धीरे-धीरे लोगों के घरों में पहुंच जाता है। लोगों के ड्राइंग रूम, बेडरूम और किचन में सीवेरज का बदबूदार पानी घुस जाने से लोग परेशान हो चुके हैं।

यहां तक कि बच्चों का स्कूल तक जाना मुश्किल हुआ पड़ा है। गलियों से लोगों का निकलना तक मुश्किल है और इलाके में बीमारियां फैलने का पूरा डर हाै। ये समस्या जिन दो गलियों में है उन गलियों के लोगों ने जिस पार्षद से बात की उस पार्षद ने कहा कि ये दो गलियां उनके वार्ड में आती नहीं हैं। जिससे वार्ड वासी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं लोगों का कहना है कि हमें लगता है कि हमने इन गलियों में मकान खरीदकर गलती कर ली है क्योंकि दिनरात गंदे पानी की बदबू हमारी परेशानी की वजह बनी हुई है। इससे पहले कभी भी मौजूदा पार्षद ने ऐसा नहीं कहा था कि यह दो गलियां मेरे वार्ड में नहीं आती है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button