
भारत, 07 जनवरी (ब्यूरो) : भारत में एक ही दिन में सोमवार को 6 एचमपीवी और मंगलवार को 2 केस मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी वजह से खुद हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्रा को बयान देना पड़ा. उन्होंने देशवासियों से कहा कि सरकार की स्थिति पर पूरी नजर है. अभी चिंता की कोई बात नहीं है. टेंशन की बात यह हैं कि जितने भी केस मिले हैं उन में सभी बच्चे ही चपेट में आए हैं। आओ जानते हैं किस किस राज्य में कितने HMPV के केस मिले हैं।
पहला केस : कर्नाटक में 8 महीने का बच्चा
दूसरा केस : कर्नाटक में तीन महीने की बच्ची
तीसरा केस : गुजरात में दो महीने का बच्चा
चौथा केस : पश्चिम बंगाल में तीन महीने की बच्ची
पांचवा और छठा केस : तमिलनाडु के चेन्नई में दो बच्चे
सातवां और आठवां केस : महाराष्ट्र के नागपुर में दो बच्चे
पांच साल पहले चीन से निकले कोरोना (Covid-19) नामक एक वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाई, लाखों लोगों की मौत हुई। दुनिया ने पहली बार लॉकडाउन देखा। हर कोई घरों में कैद हो गया। एक बार फिर दुनिया पर वैसा ही संकट मंडरा रहा है। चीन से आया HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) कोरोना वायरस की तरह दुनिया में फैल रहा है। चीन में इसके मामले रफ्तार भर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में आपातकाल भी लग चुका है। हालांकि सरकार और डबल्यूएचओ ने इस पर चुप्पी साधी हुई है। कोरोना की तरह यह वायरस भी चीन से फैलकर कुछ ही महीनों में भारत समेत 5 देशों तक फैल चुका है।