लुधियाना, 10 अप्रैल (ब्यूरो) :- विदेश भेजने का झांसा देकर 5 लोगों ने 48.38 रुपये की ठगी की है। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने उनके खिलाफ 3 केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। पहले केस में पुलिस ने धुरी के गांव चागली निवासी सुरजीत सिंह की शिकायत पर अय्याली के थ्रीके रोड स्थित सिटी फार्म निवासी मैनूअल जोसेफ, बेंगलूरु के क्रास भवानी निवासी रवि और अशोक कटलीन के खिलाफ केस दर्ज किया।अपने बयान में उसने बताया कि आरोपितों का पीएयू गेट नंबर 1 के पास दफ्तर था। जहां आरोपितों ने उसकी बेटी अमनदीप कौर को कनाडा भेजने का झांसा देकर उससे 9.30 लाख रुपये ले लिए। मगर बाद में न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके रुपये लौटाए। दूसरे केस में पुलिस ने ही पखोवाल रोड स्थित भाई बाला जी कालोनी निवासी गगनदीप सिंह की शिकायत पर फिरोज गांधी मार्केट में ड्रीम वीजा के विपन महाजन, उसका बेटा पिऊश महाजन तथा मानिक महाजन के खिलाफ केस दर्ज किया।
पत्नी को विदेश भेजने का झांसा
अपने बयान में उसने बताया कि आरोपितों ने उसकी पत्नी को विदेश भेजने का झांसा देकर उससे 35 लाख रुपये ले लिए। मगर बाद में न ताे उसे विदेश भेजा और न ही उसके रुपये वापस लौटाए। तीसरे केस में पुलिस ने संगरूर के थाना संदौड़ के गांव शेरगढ़ चीमा निवासी गुरमेल सिंह चीमा की शिकायत पर अय्याली के थ्रीके रोड स्थित सिटी फार्म निवासी मैनूअल जोसेफ, बेंगलूरु के क्रास भवानी निवासी रवि और अशोक कटलीन के खिलाफ केस दर्ज किया।अपने बयान में उसने बताया कि आरोपितों का पीएयू गेट नंबर 1 के पास दफ्तर था। जहां आरोपितों ने उसके भाई मनजीत सिंह को वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर उससे 4.08 लाख रुपये ले लिए। मगर बाद में न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके रुपये लौटाए।