चंडीगढ़ताज़ा खबर

वाहनों की फर्जी RC बनाने वाले गिरोह के 4 सदस्य पुलिस ने किए गिरफ्तार

मोहाली, 22 मई (ब्यूरो) : पुलिस ने वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) तैयार करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हर्ष पुत्र मंगत राम निवासी ग्राम रायपुर थाना सोहना, अर्जुन कुमार पुत्र हरक बहादुर निवासी ग्राम रायपुर थाना सोहना, सरवन प्रजापति पुत्र स्वर्गीय खुरचन प्रजापति निवासी दशमेश कॉलोनी, हीरा सिंह उराव हरि उर्फ हनी पुत्र भूपिंदर सिंह निवासी गुरुनानक कॉलोनी जिला हनुमानगढ़ के तौर पर हुई है। आरोपियों से 17 फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 2 कम्प्यूटर प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक कंप्यूटर की बोर्ड बरामद की।

जानकारी देते हुए आईपीएस डा. ज्योति यादव ने प्रेस को बताया कि डॉ. संदीप कुमार गर्ग, आईपीएस हरवीर सिंह अटवाल, पीपीएस, कप्तान पुलिस (शहरी) और हरसिमरत सिंह बॉल, पीपीएस, वरिष्ठ कप्तान पुलिस, एसएएस नगर द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत बुरे तत्वों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान उप पुलिस कप्तान (शहरी 2) इंसः जसप्रीत सिंह, मुख्य अधिकारी, थाना सोहाना के नेतृत्व में मुखबिर खास की टीम ने फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार करने वाले गिरोह के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी हर्ष और अर्जुन कुमार से की गई पूछताछ और मामले में सरवन प्रजापति और हीरा सिंह को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पहला मुकदमा नं.439 दिनांक 21.10.2022 ए/डी 420,465,467,468,471,120 बी, बी:डी, 25 आर्म्स एक्ट, थाना जीरकपुर व मुकदमा नं. 69 दिनांक 02.03.2023 A/D 302,201,406, 420, 120B Bhd थाना सिटी खरड़, SAS नगर, प्रथम दर्ज है, जो नाभा जेल में बंद था, दिनांक 18.05.2024 को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button