ताज़ा खबरपंजाब

वार्ड नंबर 69 से बब्बू सिडाना ने अपनी पत्नी अमरदीप कौर के लिए की किया आवेदन

बब्बू सिडाना और उनका परिवार करीब 77 वर्षों से कर रहा है लोग भलाई के काम

कोरोना के दौरान सत्ताधारी लोग घरों में छुप बैठे थे, तब मैंने और मेरे परिवार ने की थी लोगों की सेवा: बब्बू सिडाना 

 

जालंधर 05 दिसंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : नगर निगम के चुनाव जल्द होने वाले हैं जिसको लेकर कई नेता मैदान में उतरने की सोच रहे हैं, मगर वार्ड निवासी उसका ही साथ देंगे जो व्यक्ति कई सालों से उनके सुख-दुख का साथी रहा हो। वार्ड नंबर 69 में रहने वाले सीनियर आप नेता बब्बू सिडाना और उनका परिवार काफी लंबे समय से लोग भलाई के कार्य कर रहे हैं और इस वार्ड से उनकी अच्छी पहचान भी है। बब्बू सिडाना ने कहा कि वह वार्ड निवासियों के हर सुख दुख में साथ खड़े रहे हैं। लोगों की मूलभूत सुविधाओं को हर समय पर पूरा किया है। 

बब्बू सिडाना ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने और उसके परिवार ने अपने वार्ड के लोगों के लिए काम किया था, जबकि मौजूदा सत्ताधारी लोगों ने वार्ड के लोगों के लिए कुछ नहीं किया और अपनी जान बचाने के लिए घरों में छुपकर बैठ गए थे। वहीं सिढाना परिवार के लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की पूरी सेवा की थी। 

सीनियर आप नेता बब्बू सिडाना ने वार्ड नंबर 69 से अपनी पत्नी अमरदीप कौर सिडाना के लिए आवेदन किया है। उन्होंने पार्टी के जिला प्रधान अमृतपाल सिंह को यह आवेदन सौंपा है। इस मौके पर ग्रामीण अध्यक्ष स्टीफन कलेर, सचिन गुरविंदर सिंह शेरगिल आदि मौजूद थे।

 

उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार पढ़ा लिखा हुआ है, इसमें डॉक्टर, एमबीए, एमसीए और बच्चों का भी अच्छा पालन पोषण करते हुए इंजीनियर बनाया है। इसके अलावा भी उनके परिवार रोटरी क्लब वालों के साथ अपनी सेवा निभा रहा है। बब्बू सिडाना ने बताया कि उनका छोटा भाई हरमिंदर सिंह रोटरी क्लब का चेयरमैन भी रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अमरदीप कौर सिडाना ने भी वार्ड निवासियों की भलाई के लिए कई कार्य किए हैं। उनकी पत्नी ने एक अध्यापिका के तौर पर भी अपनी भूमिका निभाई है और अब अपने पति के साथ मिलकर राजनीति क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही हैं। उनका परिवार आज के जमाने में भी संयुक्त परिवार की तरह ही जीवन व्यतीत कर रहा है। यह हमारे समाज के लिए भी एक बेहतरीन संदेश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button