
जालंधर 14 दिसंबर (धर्मेन्द्र सौंधी): वार्ड नंबर 69 से नगर निगम चुनाव लडने जा रहे आजाद उम्मीदवार बब्बू सिड़ाना की पत्नी बीबी अमरदीप कौर ने गुरुद्वारा सिंह सभा गुरुदेव नगर गुरु घर से आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार शुरू किया। यहां आपको बता दें कि कोरोना काल में भी सिडाना परिवार ने वार्ड के लोगों की निष्पक्ष सेवा की। वार्ड में लगातार फॉगिंग और निरंतर लंगर बांटते रहे। और हमेशा लोगों के दुख सुख मे खड़े रहते हैं।
यही कारण है कि वार्ड के लोगों ने इस बार पूरा मन बनाया हुआ है कि इस बार बब्बू सिडाना की धर्मपत्नी अमरदीप कौर को ही जिताना है।
क्योंकि पूरा परिवार ही अच्छा पढ़ा लिखा है और पूरा परिवार अच्छी सोच रखता है। धार्मिक स्थल से आशीर्वाद लेकर उन्होंने गुरदेव नगर और आसपास के इलाकों में चुनाव प्रचार शुरू किया। चुनाव प्रचार दौरान लोगों ने उन्हें पूरा विश्वास दिलाया कि वह इस बार उन्हें भारी बहुमत से जितायेंगे।