ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

लोग कांग्रेस की गलत नीतियों से त्रस्त, वैस्ट विधानसभा हलका बना नशे का गढ़ : मोहिंदर भगत

जालंधर, 02 फरवरी (धर्मेन्द्र सौंधी) : जालंधर वैस्ट के मंडल नंबर 11 के अध्यक्ष जनकराज भगत की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 34 में सतीश कुमार और मोहन लाल के निवास पर बैठकें की गई। जिसमें वैस्ट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मोहिंदर भगत विशेष रूप से पहुंचे। मोहिंदर भगत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण जालंधर वैस्ट नशे का गढ़ बन चुका है। अवैध शराब और चिट्टे ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया। वेस्ट हलके में जुआ, दड़ा सट्टा,अवैध लाटरी और अबैध शराब का कारोबार कई परिवारों का घर उजाड़ चुका है।

 ये सब कांग्रेस की देन है। मोहिंदर भगत ने कहा कि वेस्ट विधानसभा हलके को इन सभी बुराइयों से मुक्ति चाहिए और भाजपा सरकार आने पर आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी। भगत ने कहा कि भाजपा ने सदैव विकास करवाया है और प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में पूरे विश्व में भारत नंबर 1 बनने की ओर अग्रसर है । मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब में भाजपा सरकार बनने पर युवाओं के लिए विशेष नीति बनाई जाएगी ताकि युवाओं का भविष्य संवर सके। उन्होंने कहा कि युवा ही भारत के भविष्य निर्माता हैं और भविष्य निर्माता को हमने संभाल कर रखना है। जो लोग युवाओं को गलत दिशा में लेकर जाते हैं उनको जनता इस बार जरूर सबक सिखाएगी। लोग कांग्रेस की गलत नीतियों से त्रस्त हो चुके हैं और अब पंजाब में भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर डाक्टर शिव दयाल माली, जनकराज भगत मंडल अध्यक्ष,राकेश राणा ,सुदेश भगत,पूरन चंद,अश्वनी कुमार,गोपाल दास संगम,नवीन सोनी, डॉ करतार चंद, सतपाल,स्सुरिंदर मोहन,वर्ण सिंह गिआनी,अशोक कुमार,विक्की,गोल्डी,कीमती,पप्पू,बिशन दास, रवी प्रिंस,राजा,टोनी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button