
लुधियाना, 08 अप्रैल (ब्यूरो) : पूर्व विधायक व लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस फिर मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। उन्हें कोरोना काल के दौरान पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर कोविड प्रोटोकोल नियमों का उल्लंघन के मामले में भगोड़ा करार दे दिया गया है। अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट हरसिमरनजीत सिंह की अदालत ने यह आदेश दिए हैं।