
लुधियाना, 08 मार्च (ब्यूरो) : पंजाब के लुधियाना में बम धमाके के बाद गिरी बिल्डिंग में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि बायलर के फटने से ये हादसा हुआ है जिससे बहु मंजिला इमारत गिर गई। थाना फोकल प्वाइंट के प्रभारी अमनदीप बराड़ का कहना है कि चार से पांच लोगों के दबे होने की संभावना है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की सूचना है जिसकी अधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की गई है हादसे में 14 लोगों को बचा लिया गया है।