
लुधियाना, 07 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब में नगर निकाय चुनाव के बाद अब मेयर चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से मंगलवार को पांच नगर निगमों के मेयर सीटों के लिए आरक्षण तय करने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके अनुसार लुधियाना मेयर सीट को महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित किया गया है। अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा व पटियाला में मेयर सीट को जनरल रखा गया है। स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि आम आदमी पार्टी की लोकल लीडरशिप फगवाड़ा में मेयर पद एससी रिजर्व करवाना चाहती है, लेकिन अधिसूचना जारी होने के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है।
गौरतलब है कि फगवाड़ा का मेयर पद पिछले लगभग पांच साल से खाली पड़ा है। फगवाड़ा नगर निगम बनने के बाद फगवाड़ा को अपना पहला मेयर 2015 में भाजपा के अरुण खोसला के रूप में मिला था। उस समय भाजपा का शिरोमणि अकाली दल (बादल) से गठबंधन था, जिसके चलते सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का पद शिअद (ब) के हिस्से में आया था और शिअद (ब) के सुरिंदर सिंह वालिया सीनियर डिप्टी मेयर और रंजीत सिंह खुराना डिप्टी मेयर बने थे।
उसके बाद 2020 में होने वाले चुनाव रद्द होने के कारण अभी तक फगवाड़ा में मेयर पद की कुर्सी भी खाली पड़ी थी। पार्षदों का चुनाव भी नहीं होने के चलते फगवाड़ा में विकास कार्य भी पिछले लगभग पांच साल से ठप पड़े थे। अब अब जब मेयर पद आरक्षित करने को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है तो संभावना है कि एक दो दिन में ही पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी और मेयर चुनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मौजूदा समीकरणों की समीक्षा की जाए तो कांग्रेस के ही मेयर पद हासिल करने की अधिक संभावना दिखाई दे रही है। हालाकि आप भी जोड़ तोड़ से मेयर पद पर काबिज होने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।