ताज़ा खबरपंजाब

लुधियाना ट्रिपल मर्डर केस को पुलिस ने 12 घंटो में सुलझाया, 1 आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना, 08 जुलाई (ब्यूरो) : लुधियाना ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि पुलिस ने लुधियाना ट्रिपल मर्डर केस को सुलझाते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या पड़ोसी रोबिन उर्फ मुन्ना (32) ने अपने 2 साथियो के साथ मिलकर की है।

 

बता दें कि लुधियाना के सलेम टाबरी के न्यू जनकपुरी इलाके में शुक्रवार सुबह एक घर में तीन लाशें मिलने से हड़कंप मच गया था। धारदार हथियार से हत्या करने के बाद तीनों का गला भी काट दिया गया। पुलिस जांच में पता चला कि हत्यारों ने जाते समय रसोई में गैस चूल्हा चालू कर दिया और कमरे के पास अगरबत्ती जला दी, जिससे घर में आग लग जाए और विस्फोट हो जाए, जिससे हत्या एक दुर्घटना बन जाए।

शुक्रवार सुबह दूधवाला आया तो घटना का पता चला। उसने अंदर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। शक के आधार पर लोगों ने दरवाजा खोला तो तीनों के शव खून से लथपथ पड़े थे। मृतकों की पहचान चमन लाल (70) पत्नी सुरिंदर कौर (67) और बचन कौर (90) के रूप में हुई है। चमन लाल और सुरिंदर कौर के चार बेटे विदेश में रहते हैं।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी ने परिवार के तीनों सदस्यों को हथौड़े से वार करके मौत के घाट उतारा। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि मृतक सुरिंदर कौर उसे हमेशा बेऔलाद होने का ताना मारती थी, उक्त परिवार उसे बार-बार कहता था कि बच्चा क्यों नहीं होता। इसी रंजिश के चलते तीनों की हत्या कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button