लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी से गिरफ्तार
नई दिल्ली/लुधियाना, 28 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब स्थित लुधियाना के कोर्ट में हुए एक ब्लास्ट के मामले में जर्मनी से एक शख्स गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड सिख फॉर जस्टिस जसविंदरसिंह मुल्तानी को जर्मनी से गिरफ्तार किया गया है. मुल्तानी को संघीय पुलिस ने मध्य जर्मनी में एरफर्ट से पकड़ा है. भारत सरकार ने जर्मनी से सरकार से की अपील थी. सूत्रों के मुताबिक मुल्तानी के इशारों पर काम करता था. मुल्तानी पर दिल्ली और मुंबई को निशाना बनाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अदालत परिसर में विस्फोट की घटना वीरवार को हुई थी जिसमें एकव्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य घायल हो गये थे रामभल रहा है.धमाके की चपेट में आ गया था हमलावार गगनदीपजान लें कि बीते 23 दिसंबर को पंजाब मेंलुधियाना के कोर्ट में धमाका हुआ था, जिसमें | शख्स कीमौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गए थे. बाद में पुलिस की जांच में पता चला कि बम लगाते वक्त धमाका हो गया था और बम लगाने आया पंजाब पुलिस का बर्खास्तकॉन्स्टेबल गगनदीप धमाके की चपेट में आकर मर गया था. गगनदीप पंजाब के खन्ना शहर का रहने वाला था.
साल गगनदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.उसके बाद से वो लुधियाना सेंट्रल जेल में बंद था. जेल केअंदर ही उसने लुधियाना कोर्ट में धमाके की साजिश रची थी. इसी साल सितंबर महीने में गगनदीप जेल से बाहर आया था. गौरतलब है कि पंजाब पुलिस मृतक गगनदीप का लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद कर चुकी है. जांच में पता चला है कि आंतकी रिन्दा ने गगनदीप से लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट करने के लिए कहा था.