
जालंधर, 16 मार्च (कबीर सौंधी) : लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर ड्राइवर से उसकी कार लूटकर ले गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
जानकारी देते हुए गाड़ी चालक भट्टी निवासी जीरा ने बताया कि वो जीरा से शादी के लिए सवारियों को जालंधर के धन्नोवाली इलाके में लेकर आएं थे कि जैसे ही रात को वो फाटक के पास पहुँचे तो वहाँ पहले से खड़े क़रीब युवकों ने गाड़ी को रोककर ड्राइवर को रिवॉल्वर दिखाई ओर सवारियों सहित उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला व मेरी आर्टिहा गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मामले की जाँच में लग गई है।