
मोगा, 29 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब में लुटेरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही मामला मोगा जिले के कोट ईसे खा कस्बे के गांव माहल से सामने आया है। यहां दिनदहाड़े लुटेरों द्वारा एनआरआई (NRI) की कार को पिस्तौल दिखाकर लूट लिया।
जानकारी के मुताबिक गांव माहल के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एनआरआई गुरमीत सिंह की कार छीन ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि इन आरोपियों ने कोट ईसे खां में एक पेट्रोल पंप पर भी लूट की है। इसके साथ ही उन्होंने मुदकी में आढ़ती से तीन लाख रुपए लूटे हैं।
वारदात के दौरान पुलिस से भागते हुए उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और उन्होंने सामने से आ रही एनआरआई की कार छीन ली। इसके अलावा लुटेरों ने उससे ढाई तोले सोना, 7 तोला चांदी, दो मोबाइल फोन और 17 हजार रुपये की लूट की है। उन्होंने कहा कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए मोगा में अलर्ट जारी किया गया है और शहर को सील किया गया है।
उक्त लुटेरे आई 20 कार में आए थे। उनकी कार गांव के गेट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान जब गुरमीत सिंह वहां से गुजरने लगा तो उक्त पांच लुटेरों ने बंदूक की नोक पर उनकी कार छीन ली और फरार हो गए।
पुलिस ने किया इलाका सील
पता चला है कि लुटेरों ने यह आई-20 कार सुभानपुर के एक मैकेनिक से छीनी थी और इन आरोपियों ने फिरोजपुर-मोगा जिले में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों की तेजी से तलाश शुरू कर दी है।