क्राइमचंडीगढ़ताज़ा खबर

लुटेरों ने घर में घुसकर परिजनों को बनाया बंदी और दिया लूट को अंजाम, 25 तोले सोना और लाखों की नगदी लेकर फरार

मोहाली, 27 दिसंबर (ब्यूरो) : मोहाली के खरड़ में दो लुटेरों ने घर में घुसकर अकेली पड़ी बुजुर्ग महिला के हाथ-मुंह बांध दिए और घर में रखे लाखों रुपये के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। महिला का बेटा कोरियोग्राफर है।

 

घटना सोमवार रात करीब सवा नौ बजे शिवजोत एन्क्लेव के गेट नंबर तीन के पास फ्लैट नंबर 39 की ऊपरी मंजिल पर हुई। बदमाशों ने घर से करीब 25 तोला सोने के गहने और पांच लाख रुपए चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने कोरियोग्राफर रजनीश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

घनी आबादी वाले शिवजोत एन्क्लेव में हुई इस घटना से वहां रहने वाले लोग बेहद डरे हुए हैं। खरड़ डीएसपी करण सिंह संधू, सिटी पुलिस एसएचओ मनदीप सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ मंगलवार शाम को घटनास्थल का निरीक्षण किया। सूचना के बाद रजनीश की पत्नी भी वहां पहुंच गयी. वहीं, डरी हुई मां को रजनीश ने होशियारपुर भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जिस तरह से डकैती को अंजाम दिया गया उससे पता चलता है कि लुटेरे परिवार के परिचित थे। रजनीश के जाने के 5 मिनट बाद ही उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया और यह कहते हुए दरवाजा खोला कि उनकी मां रजनीश की परिचित हैं।

 

शिवजोत एन्क्लेव में जिस इलाके में डकैती हुई, वहां काफी भीड़भाड़ रहती है। इसके अलावा कॉलोनी में सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं। फिर भी इलाके में इतनी बड़ी घटना कॉलोनी की सुरक्षा पर सवाल उठाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button