जालंधर, 21 दिसंबर (कबीर सौंधी) : आपको बता दे कि जालंधर के लतीफपुरा में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा कोर्ट के आदेश पर लोगों के घर गिरा दिए जाने के बाद सहानुभूति जताने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। वहीँ आज SC कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला भी लतीफपुरा पहुंचे। उन्होंने लोगों के बीच बैठकर उनकी बात सुनी और बोले कि वह भी यहीं पढ़े हैं।
SC कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला ने लोगों से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि अभी वह प्रशासन के अधिकारियों से बात करेंगे। लतीफपुरा के लोगों के साथ किसी भी सूरत में धक्का नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह यहां पर लोगों के मकान गिराए जाने का मामला केंद्र सरकार के समक्ष में भी उठाएंगे।
बता दे कि दो दिन पहले ही होशियारपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश भी लतीफपुरा पहुंचे थे । केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने लोगों को आश्वासन दिया था कि वह मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने मकान गिराए जाने पर राज्य सरकार की निंदा की थी और कहा था कि यह लोगों के साथ सरासर धक्का हुआ है।