Uncategorized

लंबे समय बाद GST मोबाइल विंग जालंधर ने स्टेशन से 27 नग पकड़ने और फरवरी महीने में 2 करोड़ पेनल्टी लगाने में सफलता हासिल की।

जालंधर 16 मार्च (धर्मेन्द्र सौंधी): टैक्स चोरों पर शिकंजा कसने के लिए मोबाइल भी है जालंधर अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। सड़क मार्ग द्वारा आने जाने वाली गाड़ियों की विभाग चेकिंग करके उन्हें अच्छी पेनल्टी लगा रहा है। पर स्टेशन से उन्हें लंबे समय बाद बड़ी मात्रा में माल बरामद हुआ है। जिसकी जाँच की जा रही है।
GST मोबाइल विंग जालंधर के AETC कमलप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार, डायरेक्टर GST तेजवीर सिंह सिद्धू, ज्वाइंट डायरेक्टर जालंधर दलजीत कौर के दिशा निर्देशों पर काम करते हुए जीएसटी चोरी करने वालों को जहां एक और फरवरी महीने में 2 करोड़ के करीब पेनल्टी लगा कर सरकारी खजाने में जमा करवाई है।

वही आज रेलवे स्टेशन जालंधर से पुख्ता सूचना के आधार पर 27 नग मिक्स माल के पकड़ने में सफलता हासिल की। कमलप्रीत सिंह ने कहा कि इससे पहले रेलवे स्टेशन से दो या तीन नग बरामद होते थे। उन्होंने सूचना के आधार पर ETO डीएस चीमा को स्टेशन की जिम्मेवारी सौंपी जिन्होंने बखूबी इसे पूरा करने में सफलता हासिल की और अपनी कार्यकुशलता दिखाते हुए स्टेशन से 27 नग मिक्स माल के बरामद किए। जिसमें होज़री और स्कूल बैग जैसा समान है। उन्होंने कहा कि माल की अभी फिजिकल वेरीफिकेशन की जाएगी। जिससे इसकी पेनेल्टी निर्धारित होगी।
AETC कमलप्रीत सिंह ने कहा कि उनके पास ETO, इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारियों की एक अच्छी टीम है। जिसने पिछले साल के मुताबिक इस वर्ष अपने कार्यकुशलता एवं निष्ठा के साथ काम करते हुए जीएसटी चोरी करने वालों पर पूरी तरह शिकंजा कसा हुआ है। जिसका नतीजा यह है कि 28 दिन के फरवरी महीने में 2 करोड़ के पास उन्होंने पेनेल्टी लगाई और आने वाले समय में वह इसी तरह GST मोबाइल जालंधर की बढ़त को बरकरार रखेंगे। इस मौके पर उनके साथ ETO डीएस चीमा और ETO मृणाल शर्मा भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button