चंडीगढ़, 21 मई (ब्यूरो) : चंडीगढ़ से बड़ी खबर है। आम आदमी पार्टी (AAP) के एक पार्षद का एक कथित आडियो वायरल हो रहा है। इस आडियो में आप पार्षद और एक वेंडर के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर बात हो रही है। कथित आडियो के वायरल होने के बाद चंडीगढ़ की राजनीति भी गरमा गई है।
आप पार्षद और वेंडर के बीच मिलीभगत का आडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है, जिससे राजनीति ने नया मोड़ ले लिया है। वायरल आडियो नगर निगम कमिश्नर आनिंदिता मित्रा सहित आला अधिकारियों के पास भी पहुंच गया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लिखित में शिकायत
वायरल आडियो को लेकर चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने एडवाइजर धर्म पाल को लिखित में शिकायत की है। महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने कहा है कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने जो चंडीगढ़ के नागरिकों से वादा था कि 20,000 लीटर पानी फ्री देंगे बिजली फ्री देंगे और बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए मोहल्ला क्लिनिक खोली जाएंगी, लेकिन चंडीगढ़ में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा।
दीपा दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप पार्षद सिर्फ और सिर्फ गरीबों से पैसा वसूल रहे हैं। हाल ही में पिछले नगर निगम के सदन बैठक में जब आम आदमी पार्टी के 6 पार्षदों ने भाजपा के साथ मिलकर लायंस कंपनी के एजेंडे को पास करवाया गया था तभी शहर वासियों को समझ आ गया था कि दाल में कुछ काला है।
आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ और सिर्फ अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं। जो गरीब लोग रेहड़ी लगाकर दो वक्त की रोटी कमा रहे हैं उनसे वार्ड पार्षद हफ्ता वसूली कर रहे हैं। दीपा दुबे ने मामले की शिकायत चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित और उनके सलाहकार धर्म पाल से भी की है।