ताज़ा खबरपंजाब

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पुलिस ने की अचानक चैकिंग

जालंधर, 30 नवंबर (कबीर सौंधी) : आज माननीय पुलिस कमिशनर जालंधर आईपीएस एस भूपति के आदेशानुसार पुलिस लाइन से क्यूआरटी रिजर्व का अचानक मॉक ड्रिल डैमो लिया गया ताकि अप्रत्याशित कानून व्यवस्था की स्थिति में उन्हें न्यूनतम समय में लामबंद किया जा सके या रोका जा चेक किया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने इस मौके पर कर्मचारियों को जानकारी देते हुए कहा कि अचानक जरूरत पड़ने पर किस तरह तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

इसके तुरंत बाद टीम गठित कर क्यूआरटी के थाना नंबर 3 व थाना नंबर 6 की पुलिस के साथ टीमों का गठन करके रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के अंदर व बाहर औचक जांच करने के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सख्त हिदायत दी गई कि संदिग्ध व्यक्तियों और यदि उनके पास कोई सामान है तो उसकी ठीक से जांच की जाए और वहां आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ की जाए। पुलिस कमिशनर ने विशेष रूप से आम जनता से अपील की है कि वह पुलिस का सहयोग करें, असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के बारे में पुलिस अधिकारियों या कंट्रोल रूम पर फोन करके वह ऐसे व्यक्तियों के बारे में सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button