जालंधर 24 मई (धर्मेन्द्र सौंधी) :जालंधर में उपचुनाव के दौरान अवैध निर्माणों की झड़ी सी लग गई थी जो कि अभी भी जारी है वैसे तो शहर में शायद ही कोई ऐसा सेक्टर हो जिस अवैध निर्माण ना हो रहा हो। अगर बात करें तो जालंधर के पाश एरिया जे पी नगर की वहां पर सड़क पर ही घर को तोड़ कर रिहायशी निर्माण की जगह कमर्शियल निर्माण शुरु हो गया है। जोकि सरेआम नगर निगम के नियमों को मुंह चिड़ा रहा है। इस पर आते जाते हर किसी का ध्यान इस अवैध निर्माण पर पड़ा है पर नगर निगम संबंधित कर्मचारी या अधिकारी किसी ने इस और ध्यान देने की जहमत नहीं की
और अवैध रूप से हो रहे इस निर्माण कर्ता को या तो कोई राजनीतिक आरक्षण प्राप्त है और या फिर संबंधित निगम अधिकारियों से सांठगांठ हो चुकी है नहीं तो सड़क पर बन रहे इस तरह के अवैध निर्माण को हरगिज बनने नहीं दिया जा सकता था। इस संबंध में जब अवैध निर्माण कर्ता से फोन पर बात हुई तो उसने स्पष्ट रूप से कहा कि उसके पास निर्माण संबंधी पूरे दस्तावेज हैं और नगर निगम की ओर से उसे निर्माण की मंजूरी दी जा चुकी है। पर इस संबंध में जब एरिया एटीपी से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन उठाने की जहमत नहीं की। अब देखना यह है कि ऐसे अवैध निर्माण निगम की छत्रछाया तले धड़ल्ले से बनते रहेंगे या फिर निगम इस और ठोस कदम उठाएगा ताकि अवैध निर्माण कर्ताओ॑ पर नकेल कसी जा सके।