
जालंधर 17 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : पंजाब में भले ही आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनी और उनके भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब की बात की जाए तो उनके दावों को ठेंगा दिखाते हुए जालंधर के देओल नगर में रिहायशी इलाके में रिहायशी नक्शा पास करवा कर एक व्यक्ति द्वारा फैक्ट्री लगाई गई।

इस फैक्ट्री के शोर गुल से आसपास रहने वालों को काफी दिक्कत होने पर उन्होंने फैक्ट्री मालिक से बात की तो उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि वह इस मशीन को आगे शिफ्ट करवा देंगे। उसके बाद भी शोरगुल बंद नहीं हुआ। इस एरिया के वसनिक एडवोकेट बालकृष्ण गुप्ता ने कई विभागों में इसकी शिकायत की है। अब आने वाले दिनों में ही तय होगा कि इस फैक्ट्री मालिक पर क्या कार्रवाई होती है।

मीडिया से बात करते हुए गुप्ता ने बताया कि अगर उनकी शिकायतों पर कार्रवाई न हुई तो मजबूरन उन्हें माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। सूत्रों की माने तो फैक्ट्री मालिक ने सरकार की आंखों में मिट्टी जोंकर रिहायशी नक्शा पास करवा कर फैक्ट्री चला रहा है या फिर सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से यह मुमकिन है। इस संबंध में निगम के एटीपी से बात करनी चाहिए तो उन्होंने व्यस्त हूं कह कर फोन काट दिया और दोबारा फोन नहीं उठाया।