ताज़ा खबरपंजाब

रिहायशी इलाके में रिहायशी नक्शा पास करवा कर फैक्ट्री चलाने वाले का मुद्दा गर्माया, विभिन्न विभागों में हुई शिकायत : गुप्ता

अगर जल्द इस फैक्टरी पर विभागीय कार्रवाई न हुई तो मजबूरन खटकाना पड़ेगा माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा : गुप्ता

जालंधर 17 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : पंजाब में भले ही आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनी और उनके भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब की बात की जाए तो उनके दावों को ठेंगा दिखाते हुए जालंधर के देओल नगर में रिहायशी इलाके में रिहायशी नक्शा पास करवा कर एक व्यक्ति द्वारा फैक्ट्री लगाई गई।

शिकायतकर्ता एडवोकेट बालकृष्ण गुप्ता

इस फैक्ट्री के शोर गुल से आसपास रहने वालों को काफी दिक्कत होने पर उन्होंने फैक्ट्री मालिक से बात की तो उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि वह इस मशीन को आगे शिफ्ट करवा देंगे। उसके बाद भी शोरगुल बंद नहीं हुआ। इस एरिया के वसनिक एडवोकेट बालकृष्ण गुप्ता ने कई विभागों में इसकी शिकायत की है। अब आने वाले दिनों में ही तय होगा कि इस फैक्ट्री मालिक पर क्या कार्रवाई होती है।

शिकायतकर्ता द्वारा प्रशासन को दी गई शिकायतें

मीडिया से बात करते हुए गुप्ता ने बताया कि अगर उनकी शिकायतों पर कार्रवाई न हुई तो मजबूरन उन्हें माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। सूत्रों की माने तो फैक्ट्री मालिक ने सरकार की आंखों में मिट्टी जोंकर रिहायशी नक्शा पास करवा कर फैक्ट्री चला रहा है या फिर सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से यह मुमकिन है। इस संबंध में निगम के एटीपी से बात करनी चाहिए तो उन्होंने व्यस्त हूं कह कर फोन काट दिया और दोबारा फोन नहीं उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button