जालंधर, 11 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : थाना भार्गव कैंप में विजिलेंस ने रेड की है। विजिलेंस टीम ने थाना भार्गव कैंप के प्रभारी गुरदेव सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेेते रंगे हाथों काबू किया है। विजिलेंस टीम को एक ट्रैवल एजेंट ने लाइसेंस रिन्यू करवाने को लेकर थाना प्रभारी गुरदेव सिंह द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके अधार पर विजिलेंस डीएसपी टीम सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रैप लगाया।
जैसे ही ट्रैवल एजेंट ने 10 हजार रुपए थाना प्रभारी गुरदेव सिहं के हाथ में पकड़ाए। इसी दौरान टीम ने उन्हें 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू कर लिया। डीएसपी विजिलेंस ने बताया कि उन्हें ट्रैवल एजेंट ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका लाइसेंस रिन्यू होने वाला है, इस पर वह थाना प्रभारी से मिले। उन्होंने 10 हजार रुपए की मांग की। थाना प्रभारी गुरदेव सिहं को रंगे हाथ काबू कर लिया है। अदालत में पेश करके अगली कार्रवाही की जाएगी।