जालंधर, 03 मई (कबीर सौंधी) : लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। वहीं भाजपा द्वारा रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी का बयान सामने आया है। जहां चन्नी ने कहाकि अच्छी बात यह है कि इस सीट से उनके परिवार वाले भी चुनाव लड़ते रहे है। ऐसे में वह इस सीट से चुनाव लड़ रहे तो अच्छी बात है। वहीं भाजपा के डर के सताने के मुद्दे को लेकर चन्नी ने कहा कि उन्हें कोई डर नहीं सता रहा। अपने परिवार और अपने घर के साथ हर किसी को एक लगाव होता है।
ऐसे में राहुल गांधी के अंदर वह प्यार उजागर हुआ और इसी के चलते उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया है। वहीं पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने 13-0 के नारे पर चन्नी ने कहा कि वह सही कर रहे है। उन्होंने कहा कि 13-0 जरूर होगी, लेकिन जीरो पर आप और 13 पर कांग्रेस होगी। दरअसल, मेहतपुर सहित देहात के हलके में आज चन्नी वर्करों से मुलाकात करने पहुंचे। जहां उन्होंने कहाकि शहर की तरह देहात में उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं संत सींचेवाल से मुलाकात को लेकर चन्नी ने कहा कि वह अच्चे संत है। ऐसे में वह इस मुलाकात को राजनीतिक रूप से नहीं देख रहे है। उन्होंने कहा कि संत सभी के होते है। वहीं सींचेवाल ने उन्हें बुलाकर आर्शीवाद और प्यार दिया है।
उन्होंने कहा कि वह उनके धन्यावादी है। वहीं वातावरण को लेकर चन्नी ने कहा कि उन्होंने सींचेवाल को बताया कि कांग्रेस की सरकार के समय गुरु नानक देव जी के 550 वें साल के दौरान उनकी पार्टी ने वातावरण को लेकर काफी काम किया था। चन्नी ने कहा कि उस दौरान कांग्रेस पार्टी ने बेई को साफ करवाया था और आसपास के एरिये में 500 वृक्ष लगवाएं थे। चन्नी ने कहा कि वह उस समय कांग्रेस पार्टी के इंचार्ज थे, इसी के कारण संत सींचेवाल ने खुश होकर आज उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया था। वहीं चौधरी परिवार द्वारा विरोध किए जाने के सवाल पर चन्नी ने कहाकि अब कहां है चौधरी परिवार, निकल गए वो दिन।