ताज़ा खबरभारतहरियाणा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की हरियाणा में एंट्री

नूंह, 21 दिसंबर (ब्यूरो) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार सुबह हरियाणा में प्रवेश किया. प्रवेश के बाद नूंह ज़िले के पाटन उदयपुरी में ध्वज हस्तांतरण समारोह हुआ, जहां राहुल गांधी की मौजूदगी में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान को राष्ट्रीय ध्वज सौंपकर हरियाणा में यात्रा की शुरुआत की।

सुबह के समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद बड़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए. हर गांव में बच्चों-महिलाओं सहित हज़ारों लोगों ने यात्रा का स्वागत किया. यात्रा के दौरान आज सुबह मुख्य रूप से दो ग्रुप राहुल गांधी के साथ चले. पहले ग्रुप में समाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव और इतिहासकार सादिक अहमद के साथ कई अन्य लोग थे जबकि दूसरा समूह स्वयंसेवी महिलाओं का था‌।

बाद में कांग्रेस सांसद एवं पार्टी के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी एवं सांसद शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान और कांग्रेस के मीडिया तथा प्रचार के चेयरमैन पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान जयराम रमेश ने यात्रा के बारे में जानकारी दी. राज्य की बदहाल सड़कों का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के पिछले 104 दिनों में इतनी खतरनाक सुबह कभी नहीं हुई।

आज सुबह 14 किलोमीटर की यात्रा में शायद 300 से भी ज़्यादा गड्ढे मिले. सड़क की ऐसी स्थिति किसी राज्य में नहीं थी, जैसा आज हमने देखा. बीजेपी सरकार को 8 साल और 2 महीने हो गए हैं लेकिन सड़कों की ऐसी स्थिति है. यात्रा के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का 2023 या 2024 में होने वाले चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।

ये चुनाव जीतो या चुनाव जिताओ यात्रा नहीं है. आर्थिक विषमताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक तानाशाही के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले हैं. यह यात्रा किसी एक व्यक्ति के मन की बात नहीं है बल्कि जनता की चिंता है. राहुल रोज अलग-अलग समूहों और समाज के विभिन्न वर्गों से मिलते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी राज्‍य की भाजपा सरकार को सड़कों की ख़राब स्थिति को लेकर घेरा. कहा कि ऐसा लगता है यहां सड़कों में गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़कें हैं. बेरोजगारी का सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में यूपीए सरकार के दौरान हरियाणा का प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे अधिक था. आज हरियाणा बेरोज़गारी में नंबर वन है।

महंगाई बढ़ी गई है, कानून व्यवस्था का हाल ये है कि हम अराजकता की तरफ़ जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि राहुल जी जिस उद्देश्य को लेकर चल रहे हैं, उसका यह इलाका सबसे अच्छा उदाहरण हो सकता है. हिंदू-मुस्लिम यहां आपस में अपने सारे मसले सुलझाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब तक जितने राज्यों से यात्रा गुजरी है हरियाणा उनका रिकॉर्ड अवश्य तोड़ेगा. पवन खेड़ा और कांग्रेस सांसद व हरियाणा के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी इस मौके पर अपनी बात रखी।

दोपहर में ‘जय जवान’ के तहत लगभग 30 पूर्व सैनिकों ने राहुल गांधी के साथ करीब 45 मिनट तक गहरी बातचीत की. इसमें लेफ्टिनेंट जनरल से लेकर जूनियर कमीशन अधिकारी शामिल थे. चर्चा के लिए चार मुख्य मुद्दे आए – अग्निपथ योजना, चीन से ख़तरा, वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) का क्रियान्वयन और समुदाय के महान योगदानों को पहचानने की आवश्यकता. सभी पूर्व सैनिक अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ थे. वे चाहते थे कि सरकार चीन के साथ सीमा की वस्तुस्थिति को और अधिक स्पष्ट करते हुए देश से साझा करे. भड़ास नगीना तक यात्रा के शाम के सत्र में भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button