जालंधर, 12 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : जालंधर में आज विभिन्न जगहों पर श्रद्धा व धूमधाम से दशहरा का पर्व मनाया गया लेकिन इस बीच काजी मंडी में हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली खबर सामने आई हैं।
काजी मंडी इलाके में हिंदू विरोधियों ने दशहरे के पावन पर्व पर पुतले के ऊपर भगवान राम का नाम लिख दिया। इसके बाद पुतले को जलाने की तैयारी की जा रही थी, यहां एक तरह जालंधर समेत पूरे देश भर में रावण के पुतले जलाए जा रहे थे, वहीं दूसरी और जालंधर की काजी मंडी में भगवान राम के नाम वाले पुतले को आग लगने की ख़बर सामने आ जाती, वो तो भला हो जालंधर के हिंदू रक्षक युवाओं का जिन्होंने इस पूरे मामले पर कड़ा संज्ञान लिया।
मौके पर पहुंचकर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, रुद्रसेना संगठन से मोहित कुमार, विशाल शर्मा, अनुराग शर्मा, जय होंडा, अभिमन्यु, गौरव क्वात्रा आरोपी वीरू को पकड़ कर थाना सूर्या एन्क्लेव ले गए। हालांकि वीरू के तीन साथी नानी, गूंगी, लक्की भागने में सफल हो गए।
रुद्र सेना संगठन के वाइस चेयरमैन मोहित शर्मा, राकेश कुमार, अभिमन्यु ने मांग की हैं कि दशहरे पर ऐसी हरकत इस बात का प्रमाण है कि कुछ लोगों की मानसिकता दूषित हो चुकी है और ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करे वरना रुद्र सेना संगठन एक बार फिर ऐसे लोगों के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जाए कि इन साजिश के पीछे किस का हाथ हैं।