ताज़ा खबरराजस्थान

राजस्थान हाईकोर्ट ने दी आशाराम बापू को राहत, मिली 7 दिन की परोल

जोधपुर, 13 अगस्त (ब्यूरो) : जोधपुर सेंट्रल जेल में पिछले 11 वर्षो से बंद हिंदू संत आसाराम बापू को कोर्ट से सात दिन की पैरोल मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट से उपचार के लिए बापू को पैरोल दी गई है। दरअसल संत आसाराम बापू की तबीयत काफी ज्यादा खराब होने की वजह 11 वर्षो में पहली बार उन्हें पैरोल दी गई है। पुलिस कस्टडी में पूज्य बापू को उपचार के लिए महाराष्ट्र ले जाया जाएगा। महाराष्ट्र के पुणे के आयुर्वेद अस्पताल में पूज्य बापू का उपचार करवाया जाएगा। हाईकोर्ट जस्टिस डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने अंतरिम पैरोल को मंजूरी दी है।

बीते कई वर्षो से उन का स्वास्थ्य खराब चल रहा हैं, वही कुछ दिनों से तबीयत एक बार फिर से काफी ज्यादा बिगड़ गई। बापू को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। वहां उन का मेडिकल चैकअप करने के बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया था। उन की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही अस्पताल के आसपास उसके समर्थकों का जमावड़ा लग गया था जिसके बाद पुलिस को भारी तादाद में वहां पर डिप्लॉय किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, बापू के सीने में शुक्रवार शाम को दर्द उठा। उसके बाद उन्हें तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया। वहां जरूरी मेडिकल जांचें की गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था। वही आप को बता दें कि बापू का अप्रैल महीने में आयुर्वेदिक पद्धति से हार्ट का इलाज जोधपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में पुणे के माधवबाग अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में हुआ था। अब फिर सीने में दर्द होने की शिकायत पर बापू को एम्स अस्पताल लाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button