जालंधर, 06 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर में अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब में सत्ता भले ही बदल गई हो मगर मौजूदा सरकार के विधायक अवैध निर्माण करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। हालांकि अधिकारियों की मिलीभगत से आज भी अवैध कॉलोनियां और अवैध निर्माण जोरो पर है ऐसा ही एक मामला गांव धीना का है। यहां पर दो दर्जन के करीब अवैध दुकानों का निर्माण चल रहा है जब इस अवैध निर्माण कर्ता से बात हुई तो इस निर्माण को पूरी तरह से वैध बताया और कारपोरेशन से इस पूरी मार्केट को अप्रूव्ड बताया
मगर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ना तो इस मार्केट की अप्रूवल हुई है और ना ही सरकार को इसका बनता टैक्स दिया गया है निगम अधिकारियों के कुछ भ्रष्ट अफसरों की मिलीभगत से यह निर्माण चल रहा है। और सुनने में आया है कि इस अवैध मार्केट को बनाने के लिए राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में अवैध मार्केट के निर्माण पर निगम क्या कार्रवाई करता है। जब इस संबंध में विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा की उच्च अधिकारियों से बात करके इस पर बनती कार्यवाही की जाएगी और ATP सुखदेव वशिष्ठ से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अगर निर्माण अवैध होगा तो इस पर जो बनती कार्रवाई हुई अवश्य होगी।