नई दिल्ली, 24 सितम्बर (न्यूज़ 24 पंजाब) : आपको बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर बीते 10 महीने से लाखों की संख्या में किसान दिल्ली की कई सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार ये तीनों कानून वापस ले ले तो किसान अपना आंदोलन खत्म कर देंगे , लेकिन इसके बावजूद अभी तक इस समस्या का हल नहीं निकल सका है। वहीँ इस बीच जानकारी मिली है कि किसान आंदोलन के बड़े नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से गुहार लगाई है।
बता दे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है और वहीँ शुक्रवार को वह राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे। तो ऐसे में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को ट्वीट के माध्यम से आग्रह किया है कि वह किसानों के मुद्दों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाली बैठक में उनके सामने रखें।