ताज़ा खबरभारत

राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

गाजियाबाद, 05 दिसंबर (ब्यूरो) : गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस को सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस फोन नंबर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की लोकेशन पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत को अज्ञात शख्स द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। टिकैत की सुरक्षा में तैनात सिपाही नितिन ने कॉल रिसीव की थी। कॉल करने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए किसान नेता को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद कॉन्स्टेबल नितिन की शिकायत पर कौशांबी थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बीते एक साल से जारी किसान आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे के रूप में उभरे राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के अंतर्गत आने वाले सिसौली गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता महेंद्र सिंह टिकैत ने भी एक बड़े किसान नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। अब उनके दोनों बेटे नरेश टिकैत और राकेश टिकैत इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

बता दें कि, किसान आंदोलन के करीब एक साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी। हालांकि किसान आंदोलन अब भी समाप्त नहीं हुआ है। राकेश टिकैत और प्रदर्शनकारी किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 700 से अधिक किसानों के परिवारों को मुआवजा देने तथा फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button