
जालंधर, 24 अप्रैल (न्यूज़ 24 पंजाब) : कोरोना के प्रकोप को देखते हुए रविवार को जारी लाकडाउन के आदेशों के जारी करते हुए जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने सख़्त आदेश दिए है। कोरोना में पूरा जालंधर बंद रहेगा। जबकि खाने पीने की चीजें घरों में ही होम डिलीवरी सप्लाई होगी इसके अलावा दूध , पैट्रोल की सप्लाई चलती रहेगी।