जालंधर, 09 मई (न्यूज़ 24 पंजाब) : जालंधर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। रविवार के दिन 700 नए कोरोना मिले हैं कुल 732 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी, इनमें से कुछ लोग दूसरे राज्यों और जिलों से संबंधी है और 12 की मौत हो गई है।
नए मरीज मिलना जहां चिंताजनक है वही लगातार संक्रमितों का दम तोड़ना सबसे अधिक परेशानी सिद्ध हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन्स का लोग दिन-प्रतिदिन उलंघन कर रहे है। पुलिस द्वारा मास्क न पहनने वालो के चालान काटने पर भी लोग बाज़ नही आते।
हमारा आप सभी से यही अनुरोध है कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन्स पूर्ण रुप से पालन करें तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, घर से बाहर जाते वक्त मास्क पहनना ना भूले तथा अपनेेे हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर ही रहे। इससेेेे आप खुद को तो बचाएंगे ही और अपने परिवार का भी ख्याल रख सकेंगे।