
जालंधर (न्यूज़ 24 पंजाब) : जालंधर शहर में रविवार को एक बार फिर से 393 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले तथा 6 मरीज़ो की मृत्यु हो गई है। इनमे से 393 जालंधर के और 32 अन्य जिलों के हैं I नए मरीज मिलना जहां चिंताजनक है वही लगातार संक्रमितों का दम तोड़ना सबसे अधिक परेशानी सिद्ध हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन्स का लोग दिन-प्रतिदिन उलंघन कर रहे है। पुलिस द्वारा मास्क न पहनने वालो के चालान काटने पर भी लोग बाज़ नही आते। आज मिले नए मरीज फिल्लौर, भोगपुर, जेपी नगर, आबादपुरा, मॉडल टाउन, अर्बन स्टेट, छोटी बारादरी, डीएवी कालेज आदि से सम्बन्धित है