जालंधर, 19 अक्टूबर (कबीर सौंधी) : केंद्र सरकार द्वारा रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि किए जाने से देश के करोड़ो किसानों को फायदा होगा।बुधवार को भाजपा के सीनियर नेता मोहिंदर भगत ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। भगत ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल प्रधानमंत्री नहीं जनता के प्रधान सेवक भी है इस बात का हमें गर्व है।उन्होंने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और भाजपा सत्ता में शासन करने नहीं अपितु जनता की सेवा करने के उत्तम उद्देश्य से आई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एक योजना है,इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 के रबी सीजन में की गई थी।इस स्कीम के अंतर्गत किसान को 6,000 रुपए प्रति वर्ष तीन किस्तों में प्राप्त होते है और यह सहायता राशि सीधे बिना भ्र्ष्टाचार के उनके बैंक खाते में जाती है।प्रत्येक चार माह के पश्चात कृषक को 2,000 रूपए की सहायता राशि प्राप्त होती है।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,यह महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 18 फरवरी,2016 को शुरु की गयी थी,अक्सर किसानों की तैयार फसल आंधी,ओलावृष्टी और तेज बारिश जैसी प्रॉकृतिक आपदाओं के कारण नष्ट हो जाती है।ऐसे में किसानों के सामनें अपना जीवन निर्वाह करनें की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण किसान आत्महत्या भी कर लेते थे।इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गयी है।
इस योजना के अंतर्गत बुआई के पहले से और फसल की कटाई के बाद तक के लिए बीमा सुरक्षा मिलती है।फसल बीमा योजना के तहत रबी, खरीफ की फसल के साथ-साथ कारोबारी और बागबानी फसलों को भी शामिल किया गया है,किसान को खरीफ फसलों के लिए 2 प्रतिशत और रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत का प्रीमियम भुगतान करना होता है।उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार किसानो की भलाई के लिए दिन रात काम कर रही है। भगत ने कहा कि अब रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि का यह निर्णय किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में सार्थक पहल है।रबी फसलों की बुआई से पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने से किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।इस फैसले से देश भर के किसानों को सीधे फायदा होगा।भगत ने कहा कि पिछले कई वर्षों से एमएसपी में लगातार बढ़ोतरी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में सार्थक कदम उठा रही है।उन्होंने कहा कि फसलों की बुआई आरंभ होने से ठीक पहले लिए गए निर्णय से किसानों के पास विकल्प होगा कि उन्हें अपने खेत में कौन सी फसल की बुआई करनी है।105 से 500 रुपये तक बढ़ा न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल गेंहू के मूल्य में 110 रुपये तथा सरसों के मूल्य में 400 रुपये बढ़ोतरी होगी।उन्होंने कहा कि सोमवार को पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त जारी कर 16 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में पंहुचाए थे।