
जालंधर, 20 मार्च (कबीर सौंधी) : हाउस की पहली मीटिंग में जबरदस्त हंगामा हुआ। मेयर वनीत धीर ने अपने 70 दिन की उपलब्धियां गिना ही रहे थे कि कांग्रेस के पवन कुमार, शैरी चड्ढा और भाजपा पार्षदों ने एक साथ हंगामा शुरू कर दिया। जबरदस्त हंगामा देखते हुए मेयर वनीत धीर ने बिना कोई प्रस्ताव पर चर्चा किए सभी 30 प्रस्तावों को पास कर दिया, जिसमें 531 करोड़ रुपए का बजट भी शामिल है।
नगर निगम के पार्षद हाउस की पहली बैठक आज रेडक्रॉस भवन शुरू हुई। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन, मेयर वनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर बिट्टू ने सभी पार्षदों का स्वागत किया। इसके बाद मेयर वनीत धीर ने अपनी उपलब्धियां गिनाने की शुरुआत की।
झूठे वादे करने के आरोप
मेयर वनीत धीर शहर की सफाई समेत कई मुद्दों पर बोल ही रहे थे कि विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष के पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गर्मियां शुरू होने से पहले लोगों को गंदगी के कारण बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने झूठे वादे करने के आरोप लगाए हैं।
मेयर वनीत धीर बोल ही रहे थे कि कांग्रेस के पार्षद पवन कुमार औऱ शैरी चड्ढा ने शून्य काल की मांग रखी। मेयर ने कहा कि शून्य काल रखा जाएगा। बावजूद इसके जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष एक तरफ जहां शहर के मुद्दे उठा रहा था, वहीं सत्ताधारी AAP के पार्षदों ने मेयर जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
जबरदस्त हंगामा देखते हुए सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने मोर्चा संभाला। बिट्टू ने कांग्रेसी औऱ भाजपा पार्षदों को शांत रहने की अपील की औऱ कहा कि एक एक पार्षद अपने वार्ड की समस्या बताएं औऱ प्रस्तवा पर चर्चा करें, लेकिन पार्षदों का हंगामा जारी रहा।