जालंधर, 13 सितंबर (कबीर सौंधी) : आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहिंदर भगत ने कहा भगवंत मान सरकार युवाओं के भविष्य और पंजाब की तरक्की की ओर अग्रसर है। जहां अलग-अलग विभागों में 249 नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे गए वहीं पंजाब सरकार द्वारा अब तक नौकरी देने की संख्या 36097 से ज्यादा हो गई है। मोहिंदर भगत ने कहा युवा देश का भविष्य निर्माण करते हैं और पंजाब सरकार का युवाओं के प्रति काम और
झुकाव यह दर्शाता है कि आने वाला पंजाब का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है खिलाड़ियों को प्रेरित कर, उनका बनता मान सन्मान दिया जा रहा है। अक्टूबर महीने मैं शुरू होने वाला 40वां सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट खिलाडियों को उत्साहित करेगा। इस वर्ष 18 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेंगी, और पाकिस्तान से भी दो टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आ रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओ का भविष्य मान सरकार के हाथों में सुरक्षित है।