मोहाली, 10 मई (ब्यूरो) : मोहाली के सैक्टर 77 स्थित पंजाब पुलिस के इंटैलीजैंस हैडक्वार्टर पर रॉकेट लांचर से हुए हमले के बाद ज़िला पुलिस ने इस संबंध में करीब 12 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस दौरान पुलिस ने सोहाना थाने में धारा 307, गैरकानून्नी गतिविधियों (रोकू) संशोधन एक्ट, 2008 (यू. ए. पी. ए) की धारा 16, और विस्फोटक एक्ट की धारा 16 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला पंजाब पुलिस इंटैलीजैंस हैडक्वार्टर, मोहाली के इंचार्ज सब -इंस्पेक्टर बलकार सिंह के बयानों पर दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि मोहाली में सोमवार शाम करीब 7.30 पर खुफिया विभाग के मुख्यालय के बाहर धमाका हुआ। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। धमाके की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के मुताबिक, खुफिया विभाग के दफ्तर की तीसरी मंजिल पर रॉकेट जैसी कोई वस्तु आकर गिरी, जिससे धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में ऑफिस के कई शीशे टूट गए। हालांकि गनीमत रही कि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ।