पंचकूला, 12 फरवरी (ब्यूरो) : पंचकूला सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं | इंस्पेक्टर मोहिन्द्र नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिहं व उसकी टीम द्वारा मोबाइल स्नैचिंग मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सौरभ तिवारी पुत्र संजय तिवारी वासी किशनगढ चंडीगढ़ , नीरज पुत्र ललित मोहन वासी किशनगढ चंडीगढ़ तथा तायभ पुत्र याकूब वासी किशनगढ चंडीगढ़ के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक पीडित संदीप गिल वासी सेक्टर 15 पंचकूला नें पुलिस चौंकी सेक्टर 15 में शिकायत दर्ज कार्रवाई कि वह दिनांक 06.02.2023 को साईकिल पर सवार होकर ड्यूटी के लिए जा रहा था और वह सेक्टर 15/16 चौक के पास पहुंचा उस समय वह अपनें मोबाइल फोन से बात कर रहा था तभी अचानक पीछे से तीन लड़के मोटर साईकिल पर सवार होकर आए हो पीडित व्यकित के हाथ से मार्का वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन छीनकर भाग गये । जिस बारे थाना सेक्टर 14 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिस मामलें में आगामी जांच पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई जिस मामलें आगामी जांच व छानबीन करते हुए उपरोक्त मामलें मे मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें तीनो आरोपियो को कल दिनांक 11 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के पास छीना हुआ मोबाइल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजे गये।