जालंधर, 01 अप्रैल (कबीर सौंधी) : लोकसभा उप-चुनावों को लेकर शहर में सियासत गरमा गई है। हाल ही में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और आप विधायक द्वारा प्रेस वार्ता के बाद मोदी हटाओ और देश बचाओ के पोस्टर दीवारों पर लगाए गए थे। जिसके बाद भाजपा ने इसका विरोध करते हुए पोस्टर फाड़कर वहां पर मोदी लाओ देश बचाओ के पोस्टर लगा दिए। वहीं भाजपा द्वारा इस मामले को लेकर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के लिए मांग पत्र भी दिया गया था। दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव का ऐलान किया जा चुका है।
ऐसे में शहर में कोड ऑफ कंडक्ट लगने के बावजूद सड़कों पर मोदी हटाओ-देश बचाओ के पोस्टर लगाने के मामले को लेकर थाना नई बारादरी की पुलिस ने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि इस एफआईआर में किसी का नाम दर्ज नहीं किया है। पुलिस द्वरा कोड ऑफ कंडक्ट का हवाला देते हुए अज्ञात व्यक्ति पर यह मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले की पहचान करनी शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा उक्त लोगों के खिलाफ पंजाब प्रीवेंशन डिफेसमेंट प्रापर्टी ऑर्डिनेंस एक्ट के तहक केस दर्ज किया गया है।