नई दिल्ली, 03 नवंबर (ब्यूरो) : देश के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि दिवाली से एक दिन पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की है। वहीँ इसके बाद गुरुवार यानी 4 नवंबर को दिवाली के शुभ दिन से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा।
वहीँ इसके चलते आने वाले समय में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल सस्ते दर पर मिलेगा। बता दे कि वित्त मंत्रालय ने कहा कि हम गरीब और मध्यम वर्ग का विशेष ख्याल रख रहे हैं। वहीँ देश की अर्थव्यवस्था को और गति देने के लिए केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को काफी कम करने का फैसला किया है।