ताज़ा खबरपंजाबमहाराष्ट्र

मोदी सरकार के 8 साल होने पर शिवसेना ने बीजेपी पर साधा निशाना

महाराष्ट्र 6 जून (ब्यूरो) : शिवसेना ने अपने मुख्यापत्र सामना में एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा है कि एक ओर देश की जनता परेशानियों से छटपटा रही है तो वहीं देश का राजा कार्यकाल के आठ साल पूरे होने पर जश्न में डूबा है।

कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग का जिक्र करते हुए संपादकीय लेख में कहा गया कि सरकार दावे करती रही है कि धारा 370 हटाने से कश्मीर में शांति स्थापित हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं‌। बीजेपी को निशाने पर लेते हुए लेख में कहा गया कि हिन्दुत्व को लेकर गला फाड़ने वाले जरूरत पड़ने पर चुप बैठ जाते हैं। लेख में कहा गया कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का सहारा लेकर बीजेपी ने पिछली बार सरकार बना ली, लेकिन कश्मीर की स्थिति देख अब लोगों को उनकी हकीकत का अंदाजा लग चुका है।

तंज कसते हुए संपादकीय में कहा गया की बीजेपी का विरोध करने वाले कश्मीरियों को कहीं देशद्रोही न करार कर दिया जाए। सामना ने पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया और इस पर शक जताया। लेख में कहा गया कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुओं के प्रति अपना 56 इंच का सीना और दिलदारपन दिखाया है।

सामना में बीजेपी पर शिवसेना का निशाना यहीं नहीं थमा। महाराष्ट्र की इस पार्टी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी एक अजीब रसायन है। ये लोग वैसे तो राष्ट्रीय अथवा हिंदुत्व के मुद्दों पर गला फाड़कर बात करते रहते हैं, लेकिन जब हिंदुत्व सचमुच संकट में आता है तब मुंह में नमक का ढेला लेकर चुप बैठे नजर आते हैं। कश्मीर घाटी में हिंदू पंडितों की हत्या सत्र और पलायन पर बीजेपी और उनके दिल्ली के मालिक चुप्पी साधे बैठे हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button