ताज़ा खबरपंजाब

मोदी सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना से कांग्रेस सरकार को मिला 227 करोड़ का सहारा : मोहिंदर भगत

जालंधर 11 सितंबर (कबीर सौंधी): प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार को मोदी सरकार का ही सहारा है। कांग्रेस सरकार पिछले साढ़े 4 साल से जो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट केंद्र की मोदी सरकार ने शुरू की थी उससे ही विकास कार्य चल रहें है। उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। मोदी सरकार ने जालंधर शहर को 152 करोड़ की राशी पहले दी थी लेकिन अब फिर मोदी सरकार ने जालंधर शहर को खूबसूरत बनाने के लिए 75 करोड़ रूपए की राशि जारी कर दी है अब कांग्रेसी नेताओं को चाहिए कि जो राशि जारी हुई है उसमें से स्मार्ट सिटी योजना के तहत वरियाणा डंप को शहर से बाहर निकाला जाए। क्यूंकि डैम्प के कारण आसपास के सवा लाख लोग प्रभावित है और उन्हें निजात मिल सके। कूड़े में आग के कारण जहरीले धुंए में साँस लेना मुश्किल हो जाता है पीने का पानी दूषित हो गया है, जिस कारण लोग बीमार पड़ रहे है।
भगत ने कहा कि अगर मोदी सरकार का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ना होता तो कांग्रेस सरकार का शहर में विकास शून्य होता ।

कांग्रेसी नेताओं ने स्मार्ट सिटी के पैसे को गलियों ,सड़कों ,सीवरेज जैसे कामों तक ही सीमित रखा है। इन कामों से कांग्रेसी नेताओं को कमिशन मिलती है, इसलिए बड़े कामों की ओर इनका कोई धयान नहीं है। । इस अवसर पर संजीव शर्मा मंडल महासचिव, राकेश राणा भाजपा नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button