ताज़ा खबरमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, मुंबई में जुटे इंडिया गठबंधन के नेता

मुंबई, 20 मई (ब्यूरो) : कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। खड़गे, राकांपा-एसपी के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना- यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने 20 मई को राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार अभियान के आखिरी दिन यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संयुक्त रूप से संबोधित किया। इन नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के इन आरोपों से जुड़े सवालों का जवाब दिया कि यदि विपक्षी गठबंधन सत्ता में आ गया, तो वह राम मंदिर को ढहा देगा, एससी, एसटी एवं ओबीसी श्रेणियों के लिए आरक्षण कम कर देगा और अनुच्छेद 370 को भी बहाल कर देगा।

खड़गे ने कहा, ‘हमने कभी किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया। मोदी को उन चीजों को लेकर झूठ बोलने और लोगों को भड़काने की आदत है जो कांग्रेस कभी नहीं करेगी या जिन चीजों को लागू करना असंभव है।’ खड़गे ने अनुच्छेद 370 पर उनकी पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मैं मोदी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं। हमने अपने घोषणापत्र में जो वादा किया है हम उसे पूरा करेंगे।’ पवार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून का फैसला पूर्ववर्ती सरकार ने लिया था, लेकिन अब मोदी पांच किलोग्राम मुफ्त राशन देने का श्रेय ले रहे हैं।

शिवसेना- यूबीटी प्रमुख ने कहा कि ‘जुमला युग’ चार जून को खत्म हो जाएगा और ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर ‘अच्छे दिन’ आएंगे। एक सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा, ‘ममता बनर्जी गठबंधन के साथ हैं। उन्होंने हाल में कहा है कि वह सरकार में शामिल होंगी। फैसला अधीर रंजन चौधरी नहीं लेंगे। फैसला मैं और आलाकमान करेगा, जो सहमत नहीं होंगे वे बाहर चले जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button