
चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ब्यूरो) : जालंधर-लुधियाना सीट के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होने जा रही है जिसकी जानकारी सीएम मान ने खुद दी है। मान ने कहा कि इस महीने की 16 तारीख़ के जालंधर लुधियाना की सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे। सीएम मान ने इससे पहले जालंधर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार सुशील रिंकू को हर हाल में हराने का दावा भी कर चुके है।