चंडीगढ़, 08 जनवरी (ब्यूरो) : देशभर में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं। कोरोना की तीसरी लहर में पंजाब में भी इसके मामलों में तेजी से उछाल हो रहा है। वहीं, अब कोरोना संक्रमण में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के घर में भी दस्तक दे दी है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार के 3 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
बताया जा रहा है कि सीएम की पत्नी, बेटा और बहू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके चलते सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। हालांकि शुरुआती जांच में अभी तक सीएम चन्नी में कोरोना के कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर सीएम का कोरोना टेस्ट हुआ है, फिलहाल उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। सीएम ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है, जिसके चलते सीएम चन्नी के कार्यक्रमों की फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।