ताज़ा खबरपंजाब

मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस और अध्यापकों के बीच धक्कामुक्की, कई घायल, ASI को लगी चोट, माहौल तनावपूर्ण

संगरूर, 10 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब के संगरूर से बड़ी खबर है। संगरूर में रविवार को पी.टी.आई यूनियन के बैनर तले बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी का घेराव किया। इस दाैरान यूनियन काे रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेट लगाए थे। इसके बावजूद बेरोजगारों के आगे बढ़ने के चलते यूनियन कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई।

बेरोजगार पीटीआई अध्यापकों ने बैरिकेट तोड़ दिया, जिससे पुलिस ने अध्यापकों को धक्के मार कर बाहर कर दिया। इसी बीच एक बेरोजगार अध्यापक शिंदरपाल सिंह की हालत तक बिगड़ गई, जिसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि बाकियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

ASI मक्खन सिंह भी घायल

धक्कामुक्की में एएसआई मक्खन सिंह भी घायल हो गया, उसे घुटने में चोट लगी। इससे पहले पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूनियन के राज्य प्रधान गुरलाभ सिंह ने कहा कि पिछले 12 वर्षों से लटकती आ रही मांगों को हल नहीं किया जा रहा।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय मांगों के हल के लिए यूनियन के सदस्यों सिपी शर्मा, गगन मानसा व इकबाल मानसा ने मोहाली में पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया था, तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सदस्यों को नीचे उतारकर मांगों का हल करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार बनने के बाद कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया।

उन्होंने बताया कि लोकसभा संगरूर चुनाव में भी दो लड़कियां संगरूर की वाटर टंकी पर चढ़ी थीं, तब भी शिक्षा मंत्री मीत हेयर व विधायक नीना मित्तल ने विश्वास दिलाकर नीचे उतार लिया था और कहा था कि दस दिन में भर्ती मुकम्मल की जाएगी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।

यूनियन सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों सहित भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल न की तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके पर कमल मानसा, रजिंदर सिंह, गुरलाल, जसविंदर सिंह, राजपाल, हरीश गुरु सहाय, सुरिंदर पहलवान, प्रेम कुमार, प्रवीन जिंदल, नेहा व परविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button