ताज़ा खबरमुंबईराजनीति

मुंबई में शिवसेना का दफ्तर सील, BJP के राहुल नार्वेकर बने विधानसभा अध्यक्ष

मुंबई, 03 जुलाई (ब्यूरो) : महाराष्ट्र में शिवसेना में बगावत के बाद मुंबई से बड़ी खबर है। मुंबई स्थित शिवसेना (Shivsena) का दफ्तर सील हो गया है। अभी ये पता नहीं चल सका है कि दफ्तर शिवसेना के किस गुट की शिकायत पर सील किया गया है। फिलहाल दफ्तर के सील होने के बाद शिवसेना वर्करों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

दूसरी तरफ आज महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ। विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विधानसभा का नया स्पीकर चुनने के लिए वोटिंग हुई। स्पीकर चुनाव में भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं। उद्धव सरकार को गिराने के बाद एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में पहला शक्ति परीक्षण जीत लिया है।

भाजपा को 164 से ज्यादा वोट मिले

भाजपा के राहुल नार्वेकर विधानसभा में नए स्पीकर नियुक्त हुए हैं। भाजपा को 164 से ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि शिवसेना के राजन साल्वी को 107 वोट मिले हैं। विपक्ष की मांग पर डिप्टी स्पीकर ने विधायकों की गिनती शुरू कराई थी। विधानसभा में 287 विधायक हैं और जीत के लिए 144 का मैजिक फिगर चाहिए था।

हालांकि, वोटिंग में सिर्फ 273 विधायकों ने भाग लिया। सपा और एआईएमआईएम के दो-दो विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। AIMIM विधायकों ने किसी के भी पक्ष में मतदान नहीं किया। स्पीकर चुनाव में वोटिंग से समाजवादी पार्टी ने किनारा कर लिया। सपा के दो विधायकों ने किसी को वोट नहीं दिया।

शिवसेना पर एकनाथ शिंदे गुट ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया

वहीं, खबर है कि शिवसेना पर एकनाथ शिंदे गुट ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया है। इस बीच आज जब महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है तो यहां मौजूद शिवसेना के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये दफ्तर सील किस गुट के कहने पर किया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि शिवसेना विधानमंडल दल की तरफ से दफ्तर सील कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button