मुंबई : बांद्रा में लगी भीषण आग, 20 से 25 झोपड़ियां जलकर हुई खाक

मुंबई, 04 जनवरी (ब्यूरो) : बांद्रा स्थित एक झुग्गी बस्ती में भयानक आग लग गई। बांद्रा (East) के ज्ञानेश्वर नगर इलाके में दोपहर करीब तीन बजे लगी आग में 20 से 25 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
20 से 25 झोपड़ियां जलकर राख
आग के कारण लगभग 20 से 25 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां, पानी के टैंकर और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी स्थिति पर नियंत्रण के लिए वहां मौजूद थी। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने की खबर से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग आग की लपटें और धुएं का वीडियो बनाने में व्यस्त थे। इस इलाके के पास बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स है, जहां कई बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हैं।