जालंधर 27 अक्टूबर (हरजिंदर सिंह) : जैसे हर सफल इंसान के पीछे किसी न किसी महिला का हाथ होता है ठीक उसी प्रकार हर विफल नेता जी के पीछे कुछ चमचों का हाथ होता है। ऐसे ही एक भाईसाहब हैं भगत सिंह चौक के पास मिल्क बार चलाने वाले। इनको नॉर्थ हलके के नेता जी ने अपने दफ्तर के खास कामों की कमान सौंपी हुई है। कमान क्या सौंपी बेड़ागर्क कर लिया। इस मिल्क बार वाले ने दूध और दही के पैकेट बेचते-बेचते नेता जी की साख ही बेच दी। साख भी ऐसी बिकी कि नेता जी दूसरी पारी के पहले 7 ओवरों (बतौर नेता जी दूसरी पारी के पहले 7 माह) में हांफने लगे हैं। कभी नॉर्थ हलके में गुंडागर्दी का शोर और कभी फर्जी सोसायटियां बनाकर कांग्रेसियों द्वारा पैसे का गबन करना। इस मामले में तो केस भी दर्ज हो चुका है।
दरअसल इस मिल्क बार वाले ने नेता जी के नाम पर कई वायदे किए। जैसे कि 1 समय में नेता जी को 5 स्थानों पर ले जाने का लेकिन अब एक समय में नेता जी एक ही जगह पर जा सकते हैं तो ऐसे में अगर नेता जी बाकी 4 जगहों पर नेता जी नहीं जाते हैं तो उनकी साख को बट्टा लग जाता है। इसी तरह नेता जी के नाम पर कई लोगों को ऐसे काम करवाने का आशवासन भी दे दिया जिन्हे नेता जी कर ही नही सकते हैं तो ऐसे में नेता जी के नाम पर बट्टा लगना तय ही है।
नेता जी के इस खासमखास दूधवाले नें नेता जी छवी को धुमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दरअसल मिल्क बार वाले ने दूध के पैकेट बेचते बेचते नेता जी की साख ही बेच दी और नेता जी के सफेद कुर्ते पर दाग लगने शुरू हो गए। जिसका खामियाजा नेता जी को निगम चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। अब ये दाग नेता जी कैसे साफ करते हैं ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।