ताज़ा खबरपंजाब

मामे दा ढाबे पर कुणाल मर्डर केस के आरोपियों को किया गिरफ्तार

जालंधर, 21 नवंबर (कबीर सौंधी) : मामे दा ढाबे पर दो दोस्तों पर तेजधार हथियारों से हुए हमले के बाद मारे गए कुणाल नामक युवक के मर्डर केस में फरार चल रहे दो और आरोपियों शिवा और दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह ने बताया कि दीपक शर्मा पुत्र राम कुमार निवासी नजदीक श्मशानघाट हरनामदासपुरा और शिवा पुत्र अमरदार निवासी गोपालदास जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इनके बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह उत्तर प्रदेश में अपने गांव में छुपे हुए हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आदर पर थानां न: 2 के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

इस टीम को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तहत आते गांव गुचजराघा में भेजा गया। टीम ने वहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मुख्य आरोपी गोपालनगर निवासी शमशेर सिंह उर्फ शेरा को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था। जबकि इस मर्जर केस का एक आरोपी गरप्रीत सिंह उर्फ गोरा पुत्र चंदन प्रकाश निवासी गोपाल नगर जालंधर अभी तक फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।पकड़े गए आरोपियों को जालंधर की कोर्ट में पेश किया गया जहां पर कोर्ट ने दो दिन का रिमांड दिया है। हमलावरों से वारदात में इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियार बरामद कर लिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button