क्राइमताज़ा खबरपंजाब

मामूली विवाद को लेकर युवक पर तेजधार हथियारों से हमला

जालंधर, 10 जनवरी (कबीर सौंधी) : जालंधर में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। आए दिन मामूली विवाद को लेकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जाता है या फिर गोली चला दी जाती है। वहीं अब देर रात बस्ती गुजां से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां मोहल्ले में बनाई गई नई गली के विवाद में एक युवक पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने उक्त युवकों को सीमेंट गिला होने की बात कहकर दूसरी साइड से जाने की बात कही। इस बात पर युवक तैश में आ गए और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाला छांगा नामक युवक पिछले मोहल्ले में किसी के साथ लड़ाई झगड़ा करके वापस लौट रहा था। जैसे ही उनके घर के पास पहुंचा तो उसने उसका बाइक रोक लिया और कहा कि गली ताजी बनी है। कमेटी वाले इस पर जाने-जाने पर मनाही कर गए हैं। इस पर उसने बहस की और चला गया। घायल युवक ने कहा कि वह रात को अपने दोस्त के साथ ढांगरां मोहल्ला (वड्डा वेहड़ा) निकला तो बस्ती गुजां में अड्डे के पास पीछे से छांगा, ​​​​​​ओम, गोरखा उर्फ नीर, सोनू और इनके साथी आए और हमाल कर दिया।

हमलावरों ने तलवारों और दातरों के साथ सिर से लेकर पूरे शरीर पर वार किए। युवक के सिर और मुंह पर कई टांके लगे हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया हमलावर छांगा और ओम उन्हीं के मोहल्ले में रहते हैं, जबकि गोरखा अड्डे की तरफ रहता है। यह सभी बस्ती गुजां में अक्सर गुंडागर्दी करते हैं। रात को भी वह लोगों के गेट तोड़कर और मारपीट कर लौट रहा था। पिछले दिनों इन्होंने एक युवक की बाजू भी तोड़ दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button